पशुओं को जहर देकर मारने वाले गिरोह का खुलासा
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशुओं को जहरीला पदार्थ खिलाकर करीब 200 पशुओं की हत्या कर मांस व खाल की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 गाड़ी, 4 किलो जहरीला पाउडर, पशुओं की 9 खाल, पशुओं का 3 कुंटल मांस व पशु काटने के उपकरण बरामद हुए।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में घर से बाहर बंधे हुए पशुओं को आटे में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला देते है, जिससे पशुओं की मृत्यु हो जाती है तथा किसान सोचते है कि हमारे पशुओं की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है। हम मृत पशुओं की खाल,मांस को निकालकर बेचते है, तथा शेष बचे अवशेषों को हमारे साथी शेखर पुत्र फूलचंद निवासी अशोक नगर हापुड़ के तालाब में मछलियों के भोजन के लिए प्रयोग करते है,अब तक हमने करीब 200 पशुओं की हत्या कर दी है और करीब एक करोड़ रुपए कमाए है।
जानें कौन-कौन है आरोपी- साबिर पुत्र अब्दुल बारी मजीदपुरा हापुड़, वसीम पुत्र असलम गांाव अब्दुल्लापुर जनपद मेरठ, शोएब पुत्र इकबाल जूड वाला जनपद मेरठ,धर्मवीर पुत्र बाबू कोटला सादात हापुड़, कौशल पुत्र चरनदास अम्बेडकर नगर हापुड़, पुष्पेंद्र पुत्र टीकम सिंह मुरादपुर सिम्भावली, सूरज प्रकाश पुत्र नगीनचंद कोटला मेवातियान हापुड़, अफसर पुत्र इमामुद्दीन गांव अठसैनी, ओमकार पुत्र श्याम लाल अम्बेडकर नगर हापुड़, चमन सिंह पुत्र वीर सिंह शेरपुर हापुड़, ओमबीर पुत्र श्याम लाल हापुड़, अनिल कुमार पुत्र भजन लाल गांव अच्छैजा हापुड़, देवी सिंह पुत्र ओमवीर गांव मुबारिक पुर हापुड़, रोहित पुत्र देवेंद्र बसल अजीमुद्दीन नगर गुलावटी।
आरोपियों के यह हुआ बरामद- दो गाड़ी, चार किलो जहरीला पाउडर, नौ पशुओं की खाल, तीन कुंटल पशुओं का मांस,पशु काटने के उपकरण।
पशुओं को जहर देकर मारने वाले गिरोह का खुलासा