निशुल्क होगी आंखों की ओपीडी व दवा वितरण
हापुड़, सीमन:श्री सनातन धर्म सभा कोठी गेट हापुड़ द्बारा आंखों के अस्पताल के पुनः शुभारंभ के सुअवसर पर वरदान आई अस्पताल गाजियाबाद के अनुभवी योग्य डॉक्टरों द्वारा आंखों का विशाल कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें आंखों की ओ पी डी व दवाईयां निशुल्क होगी । कैम्प का दिन मंगलवार दिनांक 16/03/2021 समय प्रातः 09 बजे से 12बजे तक। कैम्प में रोगी का पजिंयन सभा कार्यालय फोन 0122 -2308187 । आंखों का अस्पताल पहले की तरह 17/03/21 से समय 9.30से 1.00 बजे तक (सोमवार से शनिवार तक) चालू हो जायेगा जिसमें डाo कपिल शर्मा M.B.B.S , MS भूतपूर्व नेत्र विशेषज्ञ वरदान अस्पताल गाजियाबाद डाo मनन कौशक M.B.B.S, M.S भूतपूर्व नेत्र विशेषज्ञ वैनु भाई अस्पताल नई दिल्ली। डा० राजेंद्र सिंह M.B.B.S ,M.S भूतपूर्व नेत्र विशेषज्ञ वरदान अस्पताल गाजियाबाद की सेवाएं उपलब्ध रहेगी कैम्प व अस्पताल का स्थान :- श्री सनातन धर्म सभा कोठी गेट हापुड़