सैनी समाज का होली मिलन
हापुड़, सीमन : सैनी विकास कल्याण समिति हापुड़ की ओर से होली मिलन समारोह डा.सुरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में सैनी समाज/सैनी कल्याण विकास समिति के लोगों को आंमत्रित किया गया। समारोह में उपस्थित दयाराम सैनी एडवोकेट ने समाज को संदेश दिया कि होली का त्यौहार हिंदूओं का एक पवित्र त्यौहार हैं, होली उत्सव प्यार मौहब्बत के साथ मनाया जाना चाहिए।
अजय सैनी एडवोकेट ने कहा कि होली उत्सव गुलाल के साथ मनाए तथा पानी का कम से कम इस्तेमाल करे। समारोह में मुकेश सैनी, महेंद्र सैनी, दयाराम सैनी,सत्यपाल, विशाल सैनी,सुनील, अजय सैनी,राहुल सैनी आदि उपस्थित थे।
सैनी समाज का होली मिलन