एकादशी संकीर्तन परिकर के संकीर्तन में शामिल हुए भक्त
हापुड़, सीमन: एकादशी संकीर्तन परिकर हापुड़ की अगुवाई में होली पर्व पर भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में श्रद्धालुओं ने जकर होली खेली और नृत्य किया।
भजन गायक सचिन गोयल भजनों के माध्यम से भक्तों को ब्रज के कोने-कोने तक ले गए और ब्रज की धरोहरों के दर्शन करने का आग्रह किया। संकीर्तन में सपना अग्रवाल, अनुज गोयल व सौरभ गर्ग आदि शामिल हुए।
एकादशी संकीर्तन परिकर के संकीर्तन में शामिल हुए भक्त