हापुड़ में रेट से ढाई हजार रुपए अधिक है सोने के दाम

 हापुड़ में रेट से ढाई हजार रुपए अधिक है सोने के दाम
हापुड़, सीमन : सोने के दामों में भारी गिरावट के बाद भी हापुड़ के बाजार में अन्य शहरों के मुकाबले दो हजार रुपए ऊंचे रेट पर सोना बिक रहा है,जबकि हापुड़ में तस्करी का सोना भारी मात्रा में आ रहा है।
    आपकों याद होगा की कोरोना काल के दौरान सोने का अपने उच्चतम शिखर 65 हजार 200 रुपए तक 7 अगस्त-2020 को पहुंच गया। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई सोने के दामों में गिरावट का असर भारत में भी दिखाई दिया और यह भाव टूट कर 26 मार्च-2021 को 44 हजार 81 रुपए रह गया। यानि कि यह गिरावट 21 प्रतिशत तक दर्ज की गई। इतनी भारी गिरावट के बाद भी हापुड़ में सोने का भाव 46 हजार 5 सौ रुपए प्रति 10 ग्राम बोला जा रहा है।
    हापुड़ के आभूषण विक्रेता जेवर बेचने में भी तथा वापिस लेने भी ग्राहक जबरदस्त ठगी करते है। आभूषण विक्रेताओं के ठिकानों पर तस्करी का सोना व जेवर बैगों में भर कर लग्जरी कारों द्वारा लाया व ले जाया जाता है। यदि केंद्रीय सतर्कता विभाग, आयकर विभाग तथा ईडी आभूषणों के धंधे में लिप्त धंधेबाजों के ठिकानों पर छापेमारी करे तो एक-एक धंधेबाज के ठिकाने से अरबों रुपए की ब्लैक मनी का पता चलेगा और सरकार को भारी राजस्व मिलेगा।