छात्राओं को किया जागरूक
हापुड़, सीमन:हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला स्थित श्री हरिहर नाथ शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज उपेड़ा में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूकजनता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बेटियों को कुचेसर रोड चौपला पर नव स्थापित महिला रिर्पोटिंग चौकी की प्रभारी प्रतिमा त्यागी, जिला बालिका शिक्षा समन्वयक गीता तोमर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शारीरिक शिक्षा अध्यापिका मीनाक्षी मलिक, एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मोदी आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि विजय कुमार गर्ग ,प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गर्ग ,चौकी प्रभारी प्रतिमा त्यागी तथा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गीता तोमर तथा मीनाक्षी मलिक ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया.।चौकी प्रभारी प्रतिमा त्यागी ने बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई गई उनकी सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में हमें हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं। ज्योति सक्सेना ने जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि अनुशासित रहकर ही आप जीवन में एक ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं स्वावलंबी बन सकते हैं। मिशन शक्ति के 3 आयाम है सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन. यह तीनों ही बिंदु आपस में जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर राहुल गौतम , जितेंद्र कुमार शर्मा , अनिल कुमार, योगेंद्र त्यागी, बजरंग बहादुर यादव ,चंद्रमोहन वत्स , शिवकुमार शर्मा, आशुतोष कौशिक उपस्थित थे