हापुड़: खड़ंजा न लगने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन :हापुड़ के मौहल्ला शिवगढ़ी में टूटी सड़क से मौहल्लेवासी बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने मामले से जुड़ा एक पत्र जिलाधिकारी हापुड़ को दिया और मामले में जल्द कार्रवाई करने की अपील की।स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के वॉर्ड नंबर- 12 के अंतर्गत मौहल्ला शिवगढ़ी आता है। जहां पिछले साल सीवर लाइन बिछाई गई थी। लाइन बिछाने के बाद कई जगह ऐसी हैं जहां खड़ंजा तक नहीं है। पिछले डेढ़ साल से इस समस्या के चलते स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर मामले में जल्द कार्रवाई की अपील की है।