राज्य ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में हापुड़ जिले से शामिल हुए आशुतोष शर्मा और अंकित भड़ाना
हापुड़, सीमन:राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हापुड़ जिले से पंचायतों का प्रतिनिधित्व आशुतोष शर्मा और अंकित भड़ाना ने किया ।अगले महीने पंचायतों के चुनाव होने हैं जिसमें पंचायत प्रतिनिधि चुनकर आएंगे इसलिए उनके प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों को तैयार किया जा रहा है, इसी कड़ी में 300 राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों को तैयार किया गया जो चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देंगे। हापुड़ जिले से आशुतोष शर्मा ने बताया हापुड़ जिले में 273 ग्राम पंचायतें हैं प्रत्येक पंचायत सदस्य को ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जानकारी हो और अपने कार्यों का ज्ञान हो उसके लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक वेंकटेश्वरलू ने कहा कि ग्रामीणों के लिए सैकड़ों योजनाएं चल रही हैं लेकिन फिर भी ग्रामीणों की स्थिति में सुधार नहीं है इसका प्रमुख कारण पंचायत सदस्यों की ठीक से ट्रेनिंग न होना है इसलिए इस बार प्रत्येक स्तर के पंचायत प्रतिनिधि को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उत्तर प्रदेश प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सके इस मौके पर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 300 प्रतिभागी मौजूद रहे।