सैनिक संस्था ने मनाया होली मिलन
हापुड़,सीमन:राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के पदाधिकारियों ने आपस में गुलाल लगाकर होली खेली तथा संस्था के परिवारों में से इस वर्ष कुछ पदाधिकारियों में जन हानि हुई उनको याद किया गया। 22 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ में सी आर पी एफ के जवानों पर कायरतापूर्ण नक्सलियों द्वारा हमले की घोर निंदा की तथा हमले में शहीद हुए शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और नगर सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा को सर्व सम्मति से जिला सूचना प्रसारण मंत्री नियुक्त किया गया। इस अवसर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पश्चिमी उत्तर के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह ,जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, हरिराज सिंह, मुकेश त्यागी, विजय वर्मा, मुकेश प्रजापति सतवीर प्रधान ताराचंद जाटव, संजीव शर्मा ,डा० कुलदीप आर्या,महिला ब्रिगेड की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी, निर्मला शर्मा, पूनम , प्राची खुल्लर संगीता चौधरी कुमारी मानवी सिंह आदि मौजूद रहे।