मशहूर शायर का किया स्वागत
हापुड़, सीमन: मुरादाबाद जाते हुए हापुड़ बाईपास पर शनिवार को मशहूर शायर एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मुरादाबाद इमरान प्रतापगढ़ी का एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कुंवर सलमान राणा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया जिसमें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कुंवर सलमान राणा माइनॉरिटी कांग्रेस के जिला चेयरमैन एजाज अहमद, वरिष्ठ छात्र नेता दानिश अल्वी, जुनैद खान फहीम खान, मास्टर हसीन सावेज अरवाज चौधरी रिजवान राणा इरशाद भाटी बिलाल कुरेशी नाजिम एडवोकेट शाहरुख खान आदि उपस्थित रहे।