शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

 शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
हापुड़, सीमन : महाशिवरात्रि पर्व गुरुवार को यहां श्रद्धालुओं ने आदर और श्रद्धा के साथ मनाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व कावडिय़ों ने गांव छपकौली, सबली, दत्तियाना मेें स्थापित प्राचीन शिवालयों में महादेव का जलाभिषेक किया। हजारों की तादाद में कांवडि़ए ब्रजघाट गंगातट व हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए थे। हापुड़ के श्री चंडी मंदिर ,देवी मंदिर व कालोनियों में स्थापित शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नगर व ग्रामीण अंचलों में स्थापित मंदिरों के इर्दगिर्द नगर पालिका परिषद हापुड़ ने विशेष सफाई अभियान चलाया।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र की अगुवाई में नगर के मंदिरों पर विशेष पुलिस बल तैनात रहा। जनपद हापुड़ को चार जोन व तेरह सैक्टर में बांटकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखी गई है। डाक विभाग हापुड़ द्वारा शिव मंदिर सबली पर गंगोत्री के गंगाजल का बिक्री हेतु स्टाल लगाकर नागरिकों को शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया गया। प्रधान डाकघर हापुड़ के हेड पोस्टमास्टर अरूण मोहन शंखधर ने बताया कि नागरिकों को शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराने की डाकघर की योजना है। 250 एम.एल. की गंगोत्री के गंगाजल की शीशी 30 रूपए में श्रध्दालुओं को उपलब्ध कराई गयी।
आर्य समाज हापुड़ में आयोजित श्री बोधोत्सव पर्व का आज समापन हो गया। आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने आर्य बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सृष्टि निर्माता शिव का कोई आकार नहीं है व सर्व व्यापक निराकार है। इस अवसर पर आनंद प्रकाश आर्य, सुरेंंद्र कबाड़ी, राधारमण आदि उपस्थित थे।