हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत प्रहलाद नगर में सोमवार की सुबह पेपर के गिलास बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लगने से करीब दस लाख रुपए का कच्चा व तैयार माल जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू आपरेशन चला कर गृहस्वामी व गृहणी सहित आठ लोगों को भवन की प्रथम मंजिल से सकुशल निकाला। इस दौरान धुएं के कारण कई दमकल कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद नगर में गृहस्वामी अकरम अपनी पत्नी नगमा तथा एक वर्ष से 13 वर्ष की आयु के जायरा, समर, बबली, नगीना, जफर व अर्शी के साथ मकान की प्रथम मंजिल पर रहता है। गृहस्वामी ने त्रिलोक पुरम हापुड़ के साबिर को ग्राउंड फ्लोर किराए पर दे रखा है। साबिर एस.एम पेपर्स नाम से एक फैक्ट्री का संचालन करता है जिसमें पेपर्स के गिलास बनाए जाते है और दूर-दूर तक सप्लाई किए जाते है।
सोमवार की सुबह दिन निकलते ही फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग के प्रकोप को देखते हुए हाहाकार मच गया और मकान की प्रथम मंजिल पर रह रहे लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।
सूचना पाकर फायर अफसर सोमदत्त सोमनकर फायर बल, फायर गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंचे और टीम आग बुझाने में जुट गई। दमकल कर्मचारियों ने जान की परवाह न करते हुए रेस्क्यू आपरेशन चलाया और भवन की प्रथम मंजिल से आठ लोगों को सकुशल बचा लिया और घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब दस लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।