हापुड़: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 15 अप्रैल से चलेगी मेमू पैसेंजर ट्रेन
हापुड़, सीमन : हापुड़ से मुरादाबाद और हापुड़ से गाजियाबाद तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। कोरोना के कारण लगभग एक साल बंद रहने के बाद 15 अप्रैल से फिर से मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरु किया जा रहा है। इस ट्रेन में यात्री अनारक्षित टिकट से यात्रा कर सकेंगे।
जानिए हापुड़ पहुंचने का समय:
यह ट्रेन मुरादाबाद से सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और हापुड़ रेलवे स्टेशन पर करीब 7 बजकर 24 मिनट पर पहुंचेगी। यहां ट्रेन का दो मिनट का स्टोपेज है जिसके बाद ट्रेन गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं गाजियाबाद से ट्रेन शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर चलकर हापुड़ 7 बजकर 14 मिनट पर पहुंचेगी।