अट्टा धनावली के 17 लोगों पर मुकद्दमा
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत गांव अट्टा धनावली में चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को एकत्र करना और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में 17 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि गांव अट्टा धनावली के कृष्ण कांत,कविकांत,रिषी, उपकार, लीला शर्मा, जगवीर, विनोद, अजय, ब्रह्म सिंह, ओमकार, जैक सिंह, खूब चंद, रवि,योगेंंद्र, करतार, अशोक व देवेंद्र को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया गया है। यह मुकद्दमा धारा 188, 269, 270,171डी, आपदा प्रबंधन तथा महामारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
अट्टा धनावली के 17 लोगों पर मुकद्दमा