वोटरों को बांटने हेतु लाए गए 198 पंखे बरामद
हापुड़, सीमन: कहते हैं कि मतदान दिवस से पहली रात कांटे की रात होती है और इस रात में जो ज्यादा वोटरों को लुभा लेते हैं,वहीं चुनाव में विजयी पाता है। वोटरों को बांटने के लिए लाए गए 198 पंखे गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव दौतई में छापा मार कर बरामद कर लिए और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दौतई में वोटरों को बांटने के लिए पंखे लाए गए है। पुलिस ने छापा मार कर 198 पंखे तथा तीन बंडल आसन बरामद किए है। पुलिस ने मौके से जुल्फेकार व इश्तेकार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राशिद प्रधान,साजिद, माजिद सहित 15 अन्य लोग फरार है।
इसके अतिरिक्त गांव दौतई से ही मुज्जमिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी फार्चूनर बरामद की है।
वोटरों को बांटने हेतु लाए गए 198 पंखे बरामद