वोटरों को लुभाने हेतु लाया गया 210 कट्टे आटा जब्त
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव वैट में छापा मारकर 210 कट्टे आटे के बरामद किए हैं। यह आटा पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए लाया गया था।
पुलिस ने एक सूचना पर छापा मारकर 10-10 किलोग्राम आटे वाले 210 कट्टे आटे के बरामद किए है। इस सिलसिले में वैट के गयासुद्दीन व रिफाकत को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया गया,जो फरार है।
करीब 50 हजार रुपए के इस आटे की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है,क्योंकि बैग पर नान ब्रांडिड अंकित है। सम्भवत: टैक्स चोरी के लिए ऐसा अंकित किया है।
वोटरों को लुभाने हेतु लाया गया 210 कट्टे आटा जब्त