हापुड़ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा, 22 मिले
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है। भरना गढ़ में एक,सिम्भावली में एक, अक्खापुर गढ़ में एक, चंद्रलोक हापुड़ में एक,सीएचसी परिसर हापुड़ में एक, भोवापुर गढ़ में एक, दिनेश नगर पिलखुवा में एक,चाहशोर हापुड़ में एक,लज्जापुरी हापुड़ में एक,एचपीडीए हापुड़ में छह, आनंद विहार हापुड़ में चार, असौड़ा में एक, कृष्णा नगर हापुड़ में एक, अहमदनगर दादरी हापुड़ में एक। जिला प्रशासन ने सभी संक्रमित इलाकों में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु की है।
हापुड़ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा, 22 मिले