हापुड़: जनपद में मिले 23 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : हापुड़ में कोरोना का बम फूटा मंगलवार को 23 कोरोना संक्रमित मिले। जिनका विवरण इस प्रकार है। दिनेश नगर पिलखुवा में तीन, त्यागी नगर हापुड़ में एक, संजय विहार कालोनी हापुड़ में दो, नई आबादी हापुड़ में एक, देवीपुरा हापुड़ में एक, बछलौता हापुड़ में एक, ग्रीन पार्क कालोनी हापुड़ में चार, सिमरौली में एक, कनिया कल्याणपुर में एक, हाजीपुरी हापुड़ में एक,रामगढ़ी हापुड़ में एक,इंद्रलोक कालोनी हापुड़ में एक, सिम्भावली में एक, रझैटी में एक, सरुरपुर गढ़ में एक, वैट गढ़ में एक,लाखन में एक। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। संदिग्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
हापुड़: जनपद में मिले 23 कोरोना मरीज