25 करोड़ की ब्लैक मनी का भगौड़ा हापुड़ पहुंचा
हापुड़, सीमन : हापुड़ से लोगों की 25 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी लाटरी लेकर भागने वाला भगौड़ा हापुड़ निकट के एक व्यक्ति के घर पहुंचा। भगौड़े के पहुंचने की खबर पर लेनदारों की लाइन लग गई,परंतु किसी को आश्वासन नहीं मिला। बताते हैं कि भगौड़े ने हाथ खड़े कर दिए हैं और जहर खाकर मरने का नाटक भी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगौड़े ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का नाटक मेरठ-मवाना रोड पर किया था,जहां से एक एम्बुलैंस ने मेरठ के अस्पताल पहुंचाया। मेरठ में भगौड़े पर आत्महत्या के प्रयास का मुकद्दमा भी दर्ज हुआ है। अब वह अपने निकट के एक रिश्तेदार के घर हापुड़ आ गया है। भगौड़े से लेनदारों ने भेंट कर लाटरी का भुगतान कराने की मांग की तो उसने हाथ खड़े कर दिए।
सूत्र बताते है कि हापुड़ के दो उद्यमियों ने मोटे ब्याज के लालच में करीब तीन करोड़ रुपए भगौड़े के पास निवेश कर रखे थे। दो उद्यमियों में अब गहरा मनमुटाव है। ब्लैकमनी होने के कारण निवेशक मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।
25 करोड़ की ब्लैक मनी का भगौड़ा हापुड़ पहुंचा