मोती कालोनी में एक सहित,जनपद हापुड़ में मिले 26 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में शनिवार को 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है। कवि नगर हापुड़ में एक, सादिकपुर किशन गंज पिलखुवा में दो, मोती कालोनी हापुड़ में एक,ऊंचा गांव में एक, कनिया सिम्भावली में एक, सीएचसी गढ़ में उन्नीस,राजपुर गढ़ ेमें एक। जिला प्रशासन ने सभी संक्रमित इलाकों में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु की है।
मोती कालोनी में एक सहित,जनपद हापुड़ में मिले 26 कोरोना मरीज