सशस्त्र संघर्ष में 5 को जेल भेजा
हापुड़, सीमन : थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव हसुपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए सशस्त्र संघर्ष के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि चुनाव को लेकर गांव हसुपुर मेें दो पक्षों में कई दिन पहले कहासुनी हो गई थी, जो बाद में सशस्त्र संघर्ष में बदल गई। संघर्ष के दौरान लाठी-डंडों,पत्थर आदि का प्रयोग किया गया और फायरिंग की गई थी। पुलिस ने संगीन धाराओं के अंतर्गत दोनों पक्षों के करीब 32 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस ने आरोपी मौसम,सलीम, याकूब, मुशर्रफ तथा हसरत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सशस्त्र संघर्ष में 5 को जेल भेजा