आर्य नगर,जवाहर गंज,ज्ञानलोक सहित मिले 79 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में एक बार फिर कोरोना वायरस का बढ़ता हुआ प्रकोप नजर आ रहा है। शुक्रवार की दोपहर तक 79 कोरोना मरीज मिले। विवरण इस प्रकार है। कविनगर हापुड़ में एक,चाह डिब्बा होली चौक पिलखुवा में एक,संजय विहार हापुड़ में चार,मयूर लेन रेलवे रोड हापुड़ में दो, भंडा पट्टी हापुड़ में एक,प्रेमपुरा हापुड़ में एक,विवेक विहार हापुड़ में एक,त्रिवेणी गंज हापुड़ में एक, निहालचंद मंडी हापुड़ में एक,नगर पालिका हापुड़ में दो, चाह कमाल हापुड़ में दो,माहेश्वरी कालोनी पिलखुवा में एक,बुर्ज मौहल्ला हापुड़ में एक,तहसील चौपला हापुड़ में एक,नई शिवपुरी हापुड़ में चार, शकर कुई हापुड़ में एक,नवज्योति कालोनी हापुड़ में एक,हापुड़ मेें नौ,बड़ौदा सिहानी में एक,माता मौहल्ला हापुड़ मेे दो, अमृत विहार हापुड़ में एक,सर्वोदय कालोनी हापुड़ में दो, राधापुरी हापुड़ में एक,ततारपुर में एक,जवाहर गंज हापुड़ में दो,मिथलेश नगर हापुड़ में दो,रेवती कुंज हापुड़ में एक, ज्ञानलोक हापुड़ में एक, पुराना बाजार हापुड़ में चार,डीओ आफिस में एक,लुखराड़ा में एक,शम्भु पुरा हापुड़ में एक,पन्नापुरी हापुड़ में एक,चमरी में तीन,जसरुप नगर हापुड़ में एक,नई पन्नापुरी हापुड़ में एक,नवीन मंडी हापुड़ में एक,चंद्रलोक कालोनी हापुड़ में एक,आर्य नगर हापुड़ में दो,ककराना में एक,धौलाना में तीन,समाना में एक,शुगर मिल ब्रजनाथ पुर में एक,बृजविहार हापुड़ में एक,राजेंद्र नगर हापुड़ में एक,बाबूगढ़ में एक,मौहल्लापुरा पिलखुवा में एक,श्री नगर गीता मार्ग हापुड़ में एक,अनवरपुर में एक,छिपीवाड़ा पिलखुवा में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
आर्य नगर,जवाहर गंज,ज्ञानलोक सहित मिले 79 कोरोना मरीज