8 गुंडों पर गैंगस्टर
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने आठ बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। आरोपियों पर संगठित गिरोह बनाकर समाज में भय पैदार कर धन कमाना है।
पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के देवराज, लोधा अलीगढ़ के जितेंद्र चौधरी, फरीदाबाद का पवन, अमापुर कासगंज का मोनू उर्फ मानवेंद्र, अलीगढ़ का मोहित कालिया, राहुल, वृंदावन का राकेश,पलवल का राजेंद्र उर्फ राजू पंडित है।
8 गुंडों पर गैंगस्टर