हापुड़: जनपद के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज की सोमवार को उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई। कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक हफ्ते पहले कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि सात दिन पहला जनपद हापुड़ के पिलखुवा के रहने वाले एक व्यक्ति का कोरोना सैंपल लिया गया। जांच में व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सोमवार को उपचार के दौरान जब व्यक्ति की स्थित गंभीर होने लगी तो उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया जहां अस्पताल में पहुंचते ही मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।