एसपी ने ढाबा मालिकों को चेताया
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत शिवा ढाबा का पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया और ढाबा मालिक को चेतावनी दी कि यदि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षक के दौरान शिवा ढाबा पर हड़कंप मच गया और लोगों ने आनन-फानन में मास्क लगा लिए। यह निरीक्षण मध्य रात्रि के समय किया गया। उस वक्त होटल पर यात्रियों की दर्जनों गाडिय़ां खड़ी थी।
बता दें कि 20 अप्रैल की तड़के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों की चैकिंग की थी और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन पाया था। जिस पर शिवा ढाबा,शिवा टूरिस्ट ढाबा,बिस्मिल्लाह ढाबा, बिस्मिल्लाह टूरिस्ट ढाबा, हरियाणा टूरिस्ट ढाबा के मालिकों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 188/269/270 व धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट में हरेंद्र यादव,अवनीश शर्मा,नवीन यादव,मनोज, जितेंद्र चौधरी,रहीसुद्दीन,हाकमीन,मुस्तकीम को नामजद किया गया है।
एसपी ने ढाबा मालिकों को चेताया