हापुड़ से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए पहला टेंडर अपलोड
हापुड़, सीमन : मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ से होकर गुजरेगा। इसके लिए गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए पहला टेंडर अपलोड हो गया जिससे इसके निर्माण में गति आएगी। बता दें कि 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य को गति देने के लिए जिलों में जमीन अधिग्रहण के बीच यूपीडा ने रिक्वेस्ट आफ प्रपोजल के लिए टेंडर निकाल दिया है। एक्सप्रेसवे के निर्माण प्रक्रिया के लिए प्री-बिड बैठक 19 अप्रैल, बिड जमा करने की तिथि 13 मई तय की गई है जबकि बिड 17 मई को खुलेगी।
इस एक्सप्रेसवे में 12 पैकेज शामिल है जिसे चार ग्रुपों में तीन-तीन कर बांट दिया गया है। मेरठ के बिजौली गांव से हापुड़ के चंदनीर तक 49 किमी का रास्ता पहले पैकेज में शामिल है।