हापुड़: बाबूगढ़ में मालगाड़ी में लगी आग
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के कुचेसर रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात को एक मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
बता दें कि घटना शुक्रवार रात की है जब दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी का इंजन जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित कुचेसर रोड रेलवे स्टेशन पर आग की चपेट में आ गया। मौके पर आला-अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।