दहेज लालचियों ने बहू को मार डाला
हापुड़, सीमन : दहेज के लिए बहू को प्रताडि़त कर हत्या कर देने के आरोप में पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हापुड़ देहात के कविनगर की एक बेटी की शादी न्यू गणेशपुरा के नरेश के बेटे अमित के साथ हुई थी। आरोप है कि युवती के ससुरालिए दहेज के लालच में बहू के साथ मारपीट व प्रताडि़त करते थे और एक बहू को मार डाला।
हापुड़ कोतवाली में मृतका की मां ने पति अमित,ससुर नरेश,सास विमलेश व अमित के भाई पौरस,परमेश व पवन के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है।
दहेज लालचियों ने बहू को मार डाला