मैं मरने जा रही हूं
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली के एक गांव से एक 16 वर्षीया बालिका यह कह कर भाग खड़ी हुई कि मंै मरने जा रही हूं। इस आशय का लिखा हुआ एक पत्र पुलिस ने बरामद किया है। बालिका के पिता ने सिम्भावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बालिका बिना बताए घर से कहीं गई है।
मैं मरने जा रही हूं