सेव दी ह्यूमैनिटी ने कपड़े व राशन किए वितरित
हापुड़, सीमन: हापुड़ में सेव दी ह्यूमैनिटी ने मेरठ रोड पर बस्तियों में असहाय लोगों की मदद की और ज़रुरतमंदों को गर्मियों के कपड़े नि:शुल्क वितरित किए। आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की कॉलोनियों में जाकर संस्था ने राशन भी वितरित किया और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुत किया। इस दौरान राजेंद्र राज, सचिव बी०सी० मैसी, फाऊंडर ऐलिक मैसी, ऐडलिना मैसी, मीडिया प्रभारी जतिन कुमार, अनिता राज ऊपसहित रहे।