कोरोना टीकाकरण के लिए शासन ने जारी की सारणी,पढ़े

 कोरोना टीकाकरण के लिए शासन ने जारी की सारणी,पढ़े
हापुड़, सीमन : पिछले एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इस क्रम में शासन ने एक एडवाईजरी जारी कर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के  लिए एक सारणी जारी की है। जिसके अनुसार आठ व नौ अप्रैल को पत्रकार व मीडिया से सम्बधित व्यक्ति एवं खुदरा व बड़े दुकानदार,दस अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी, 12 से 14 अप्रैल स्कूल एवं कालेज के शिक्षक, 15 से 16 अपै्रल आटो रिक्शा,बस व टैक्सी ड्राईवर, फैरी वाले और निर्माण कर्मचारी, 17 से 19 अप्रैल को अन्य सरकारी अधिकारी, कर्मचारी (जो फ्रंटलाइन वर्कस को छोड़कर), 20 से 21 अपै्रल न्यायपालिका कर्मचारी व वकील,22 से 23 अप्रैल निजी कार्यालय के कर्मचारियों को आमंत्रित किया है। ये सभी लोग अपने पास के सीवीसी में जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है।