श्री हर मिलाप वैष्णो मंदिर वार्षिकोत्सव में श्रध्दालु हुए शामिल
हापुड़, सीमन: श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर न्यू शिवपुरी हापुड़ का 48 वां वार्षिक धार्मिक महोत्सव व समाजसेवी रामप्रकाश सेठी का जन्मदिन श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलापी महाराज जी की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री हर मिलाप महिला मंडल द्वारा गुरु गाथा जी का पाठ रखा गया। उसके उपरांत श्री हर मिलाप संकीर्तन मंडल हापुड़ व हापुड़ शहर की कई संकीर्तन मंडलियों ने श्री हर मिलाप मंदिर के वार्षिक उत्सव पर भजन संध्या कर गुरु भक्ति के भजन गाए। भजन प्रचार मंत्री प्रवीण सेठी ने गुरु भक्ति के भजन गाकर सबको निहाल कर दिया। गुरु भक्ति के भजनों से श्रद्धालु खूब नाचे ।उसके उपरांत गुरु गाथा के पाठ का भोग डाला गया। मंदिर को विशेष लाइटों से सजाया गया। इसके उपरांत भंडारा आयोजित किया गया और श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर का 48 वां वार्षिकोत्सव का समापन किया गया। प्रधान चरणजीत मुटरेजा, गुरदीप मुटरेजा ,राजन मुटरेजा, किशोरी सेठी ,जगदीश माकन, राकेश कालरा, कुलदीप बांगा,राजन चुग, नीटू भसीन, कपिल भसीन, पुनीत अरोड़ा नरेंद्र अरोड़ा राजू अरोड़ा विनोद बब्बर अनिल बब्बर उषा मुटरेजा सुनील सेठी अमित नारंग भारत मुटरेजा तृषा सेठी कंचन सेठी अरुण सेठी कैलाश रानी सुनीता भगत राजीव चुग साहिल दीपक टीना, राजीव सेठी ,प्रीतम सेठी आदि का सहयोग रहा।