शराब के अवैध ठिकानों पर भीड़
हापुड़, सीमन : हापुड़ के दिल्ली रोड पर कई होटल,धाबे व चाय की दुकान अवैध रुप से शराब पिलाने के ठिकाने बने है।
ये ठिकाने सबली गेट से लेकर गांव अच्छैजा पुल तक है। शहजादे गाडिय़ो में बैठकर इन ठिकानों पर पहुंचते है और खुलेआम धड़ल्ले से शराब पीते है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में कूदे प्रत्याशियों के समर्थन भी इन ठिकानों पर पहुंच कर शराब पार्टी में शामिल हो रहे है।
शराबियों के हुड़दंग से उधर से गुजरने वाले लोग परेशान है। नागरिकों ने शराब ठिकाना चलाने वाले लोगों को सबक सिखाने की मांग पुलिस से की है।
शराब के अवैध ठिकानों पर भीड़