हापुड़ : पिलखुवा जलशोधन संयंत्र बंद होने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की टेक्सटाइल सिटी में पिलखुवा जलशोधन संयंत्र बंद होने की वजह से करोड़ो रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है साथ ही 80 फैक्ट्रियों पर ताला लगने से 20 हजार परिवारों पर रोटी का संकट भी मंडराने लगाने लगा है।
मामला गुरुवार का है जब उद्यमी अपनी फैक्ट्रियों में काम करने के लिए गए तो वहां अचानक एचपीडीए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन के अधिकारियों की टीम पहुंच और एकीकृत जलशोधन संयंत्र बंद होने की जानकारी देते हुए स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा के पत्र के हवाले से फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश दिए। अचानक फैक्ट्रियां बंद करने पर उद्यमियों ने हथकरघा विभाग के अपर मुख्य सचिव रमारमण को पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने की अपील की।