चार जुआरी पकड़े
हापुड़, सीमन : थाना देहात पुलिस ने जुए के एक ठिकाने से चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से ताश,3110 रुपए बरामद किए है। जुए का यह ठिकाना चैनापुरी में चल रहा था।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान चैनापुरी के बाबर,जानी, नईम तथा मेरठ गेट के शहरान के रुप में की है।
चार जुआरी पकड़े