हापुड़ पुलिस ने सात लाख की फेक करंसी के साथ दो को किया गिरफ्तार

 

हापुड़ पुलिस ने सात लाख की फेक करंसी के साथ दो को किया गिरफ्तार

हापुड़, सीमन :जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि पत्रकारिता की आड़ में नकली करंसी छापकर मोटा मुनाफा कमाते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम शमीम और ललित है जिनसे पुलिस ने कलर प्रिंटर, कम्प्यूटर सेट, फेक करंसी, रुपए और हथियार बरामद किए हैं।

बता दें कि यह दोनों ही प्रोफेशनल ठग हैं जो कि लोगों के मोबाइल फोन चुराते थे और पैसा कमाने की चाहत में नकली नोट छापते थे। गिरफ्तार शमीम बेहद की शातिर किस्म का बदमाश है जो कि साल 2017 में जेल से रिहा हुआ था जो बाहर आने के बाद अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। शमीम ने पैसा कमाने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया और फेमस वीडियो साइट पर जाकर उसने नकली करंटी छापने का तरीका सीखा। साल 2020 में लॉकडाउन स पहले शमीम ने नकली करंटी मार्किट में उतार दी और उसमे सफलता मिलने के बाद उसने इस काम को लॉकडाउन में भी जारी रखा। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शमीम ने पत्रकारिता का सहारा लिया। पंचायत चुनाव में गलत तरीके से धन कमाने के लिए शमीम ने भारी मात्रा में फेक करंसी बनाई जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने मामले में बिजनौर निवासी शमीम व बुलंदशहर निवासी ललित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी शमीम मुजफ्फरनगर में एक दुष्कर्म के मामले में वांछित है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से 7 लाख 800 रुपए के नकली नोट, 2 अदद तमंचे 315 बोर मय 14 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, चोरी के 18 कीमती मोबाइल फोन, 8 आधार कार्ड, भारतीय डाक विभाग का फर्जी पहचान पत्र, दो फर्जी प्रेस आईकार्ड, एक कम्प्यूटर सेट, कलर प्रिंटर, एक बाइक, दो फैंसी चाकू और 8400 रुपए नकद बरामद किए हैं।


 

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image