राहगीरों को मास्क वितरित
हापुड़, सीमन : जनपद के कस्बा सिम्भावली में एकलव्य सेना ने राहगीरों को मास्क वितरित किए।
एकलव्य सेना के राष्ट्रीय सचिव उमेश कश्यप,विनोद गोस्वामी, बुद्ध प्रकाश सैनी,बंटी गोयल, बाबू भाटी आदि ने सिम्भावली मिल के पास राहगीरों को मास्क बांटे और कहा कि मास्क के बिना घर से न निकले और दो गज दूरी बना कर रखें।
राहगीरों को मास्क वितरित