टिकैत की रैली से मायूस हुए नेता

 टिकैत की रैली से मायूस हुए नेता
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत की हापुड़ के पड़ाव पर मंगलवार की अपराह्न सम्पन्न हुई किसान महापंचायत से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को मायूसी हाथ लगी।
    किसान महापंचायत की रैली में शामिल होने के लिए कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की थी और कई नेता पहुंच भी गए, परंतु उन्हें उस वक्त निराशा हाथ लगी,जब राजनीतिक नेताओं को मंच पर कोई स्थान नहीं मिला और न ही उन्हें माइक पर आमंत्रित किया गया।
   वे नेता भी निराश हुए,जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी है। भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने किसी भी प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा नहीं की।