प्रत्येक घर में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

 प्रत्येक घर में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल 

हापुड़, सीमन,हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक को संबोधित किया। डीएम ने कहा कि 100 दिनों के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। चाहे वह एक सरकारी इमारत हो या निजी, सभी स्थानों पर शुद्ध पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराना है तथा इस मिशन का दूसरा मकसद बंद पाइप पेयजल योजनाओं को सुचारू करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य हेतु कलेस्टर बनाए जाएं। 40- 40 कलेस्टर बनाए जाने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में  5 से अधिक तालाबों का सौंदर्यकरण सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा तथा गांव के छोटे तालाबों के सौंदर्यकरण की व्यवस्था ग्राम सभा के माध्यम से की जाएगी। 
जल जीवन मिशन के संयोजक ने बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी घर है उनका डाटा एकत्रित किया जा रहा है और ऑनलाइन फील्डिंग भी कराई जा रही है। प्राथमिक स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर सबर्सिबल लगाकर पेजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए जनपद में 104 स्थानों को चिन्हित किया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि साइटवाइज समर्सिबल लगाने हेतु सूची प्रस्तुत की जाए और उन स्कूलों में सबमर्सिबल कनेक्शन किया जाए। 
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन से संबंधित सभी एनजीओ को बुलाकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कराई जाए। जल की एक-एक बूंद अमूल्य है।जिलाधिकारी ने कहा जल है तो कल है इसलिए जल अपने विवेक अनुसार उपयोग करना चाहिए जल का सदुपयोग करें जल बचाएं और देश के भविष्य यानी बच्चों को पानी का महत्व बताना चाहिए।
 जिलाधिकारी ने कहा  घर के अंदर बाहर घरेलू कार्यों में पानी की बर्बादी को रोकना होगा अनावश्यक रूप से टंकी नहीं चलानी होगी जल की एक-एक बूंद मायने रखती है इसलिए जल का सदुपयोग करें और दूसरों को भी जागरूक करें। बैठक में उपजिलाधिकारी हापुड़ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।