हनुमानजी को सवामनी का भोग लगाया
हापुड़, सीमन:यहां बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाइट एवं फूलों से सजाया गया। हनुमान जी का सिंदूरी चोले से श्रृंगार किया गया एवं श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान जी की आरती की गई ।इसके उपरांत बाबा को सवामणी लड्डू का भोग लगाया गया और श्रद्धालु में प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में प्रबंधक शिवकुमार कुमार मित्तल , मीडिया प्रभारी महेश तोमर , विजेंद्र कंसल,महेंद्र चूड़ी वाले , अजय गर्ग , सोनू सैनी , यादराम सैनी , कृष्ण गोपाल सैनी , हनी सैनी , अंकित जिंदल , सुधाकर शर्मा , आदित्य शर्मा , मोती आदि सेवादार उपस्थित रहे ।