मोती कालोनी के लोग जूझ रहे हैं समस्याओं से

 मोती कालोनी के लोग जूझ रहे हैं समस्याओं से

हापुड़,सीमन:हापुड़ के कांग्रेस जनों ने शहर के वार्ड 33 मोती कॉलोनी और महमूदपुरा में 

जन समस्या निवारण अभियान चलाया गया। कांग्रेसियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में काफी समय से मस्जिद के बाहर व अन्य स्थानों पर भी गंदगी के अंबार लगे हुए हैं ।गली में बिजली के तार काफी नीचे तक लटके हुए हैं यहां तक कि लोगों के घरों में पीने का पानी भी स्वच्छ नहीं आ रहा है और तो और कॉलोनी में हैंडपंप भी काफी समय से खराब अवस्था में पड़ा हुआ हैं। जिस कारण लोगों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है। कॉलोनी में मस्जिद के बाहर बनी पुलिया भी जर्जर अवस्था में हैं। जिसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी गिरकर चोटिल हो सकता हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इन सभी समस्याओं के विषय में उन्होंने कई बार अपने जनप्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराया लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। कॉलोनी के निवासी इन समस्याओं से काफी समय से परेशान हैं ।आए दिन  परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कॉलोनी के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का नगर पालिका परिषद द्वारा निराकरण कराया जाए।  कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष निसार पठान खान ने अपनी टीम के लोगों के साथ पहुंच कर कॉलोनी के लोगों को आश्वासन दिलाया है कि वह इस विषय पर नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम से बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द मोतीपुरा और महमूदपुर के लोगों की समस्याओं का समाधान कराएंगे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस सचिव गौरव गर्ग, इरफान लोहार, फरदीन,समीर,इरफान, मेहरबान,कासिम,सुलेमान,नूरनिशा,फरजाना,शकीला,रहीसुद्दीन,फैसल,रुकसार,वसीम,फैजान,काफिला आदि लोग उपस्थित थे।



Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image