वाहन पलटने से चालक व कंडक्टर घायल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : परचून के सामान से लदी एक कैंटर गाड़ी शनिवार की मध्य रात्रि को ततारपुर ओवर ब्रिज के पास असंतुलित होकर पलट गई और दूर खेतों में जा गिरी। इस हादसे से चालक व परिचालक घायल हो गए और लाखों रुपए का माल क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परचून के माल से लदी एक कैंटर गाड़ी गाजियाबाद से रुद्रपुर जा रही थी कि ततारपुर ओवर ब्रिज के पास एक वाहन को ओवर टेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गई और दूर खेतों में जाकर गिरी। शोर सुनकर राहगीरों ने घायल वाहन चालक रविकुमार निवासी गांव जादोपुर हापुड़ व रामवीर को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में लाखों रुपए का माल क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहन पलटने से चालक व कंडक्टर घायल