चले थे रसगुल्ला खाने,अब भुगतो
हापुड़, सीमन : कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के गांव जनुपुरा में वोटरों को लालच देने के लिए लाए गए रसगुल्लों के पैकेट वितरित करने पर प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है और पुलिस ने रसगुल्ले बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में मनोज पाल,योगेंद्र,विकास यादव,रोहित, अंकित शर्मा,मनीष को नामजद करते हुए 55 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों पर आचार संहिता,धारा-144 तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप है।
चले थे रसगुल्ला खाने,अब भुगतो