वैश्य महासभा की नई कार्य समिति घोषित
हापुड़, सीमन : वैश्य अग्रवाल महासभा पिलखुवा के लिए सम्पन्न हुए कांटेदार चुनाव में निम्र पदाधिकारी अपने प्रतिद्वन्दियों को हरा विजयी घोषित किए गए।
महासभा के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार, उप प्रधान पद पर पंकज गर्ग, मंत्री पद पर संजय बंसल अकेला, सहमंत्री पद पर राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर रविंद्र कुमार उत्साही,संगठन मंत्री पद पर मनीष कुमार कंसल, लेखा निरीक्षक पद पर अभिषेक अग्रवाल को निर्वाचित किया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी मूलचंद गर्ग ने दी।
वैश्य महासभा की नई कार्य समिति घोषित