रामा अस्पताल के कर्मचारी सहित तीन रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी में पकड़े
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय टीम-ए ने रामा मेडिकल कालेज व ट्रामा सैंटर के एक कर्मचारी सहित तीन आरोपियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कर कालाबाजारी करने के आरोप में धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा रेमडेसिविर इंजेक्शनों को बेचकर प्राप्त किए हुए 82 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि रामा मेडिकल व ट्रामा सैंटर पिलखुवा के कार्यरत नर्सिग स्टाफ के शिवम उर्फ बादशाह निवासी गांव ककराना थाना धौलाना अपने दो साथियों के साथ मिलकर रामा अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध रेमडेसिविर इंजेक्शनों में से कुछ इंजेक्शन चोरी करके कालाबाजारी में बेच रहे है। पुलिस को दी गई सूचना में बताया गया था कि शिकायतकर्ता द्वारा दो इंजेक्शन 40 हजार रुपए में खरीदे गए थे। जबकि तीसरे इंजेक्शन के लिए तीस हजार रुपए मांगे गए। इस सूचना को पुलिस ने पुख्ता मानकर जाल बिछाया और शिवम उर्फ बादशाह तथा उसके दो साथी थाना धौलाना के गांव छत्ता के पुनीत उर्फ दुष्यंत तथा थाना बीबी नगर के गांव चितसौना अलीपुर के गौरव को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा 82 हजार रुपए नकद बरामद किए है। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पुलिस को बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन रामा अस्पताल में जिन कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है उनको लगाए जाते हंै। जिनमें से हम कुछ इंजेक्शन बचा लेते हंै और जरुतमंदों को ऊचें दामों पर बेचते हंै। इससे पूर्व वे दो रेमडेसिविर इंजेक्शन चालीस हजार रुपए में बेच चुके हंै तथा तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन 27-27 हजार रुपए में बेचे थे।
बता दें कि हापुड़ के पक्काबाग निवासी व दवा विक्रेता आलोक त्यागी अपने दो अन्य साथियों के साथ दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस ने दावा किया है कि जनपद में दवाओं व आक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रामा अस्पताल के कर्मचारी सहित तीन रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी में पकड़े