हापुड़ में मिले नौ कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है और बुजुर्गो,नौजवानों तथा अल्प आयु के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सोमवार को नौ कोरोना मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। हरोड़ा सिम्भावली में एक, संजय विहार कालोनी हापुड़ में एक, राजेंद्र नगर हापुड़ में तीन, न्यू आर्य नगर पिलखुवा में एक,चमरी हापुड़ में एक, बैंक कालोनी हापुड़ में एक, सर्वोदय नगर हापुड़ में एक। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
हापुड़ में मिले नौ कोरोना मरीज