कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए
हापुड़, सीमन : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति के सदस्य व भूतपूर्व सांसद नरेंद्र कुमार कश्यप ने शनिवार को हापुड़ में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए है।
भाजपा नेता नरेंद्र कश्यप हापुड़ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने तथा उनके उत्पाद का सही मूल्य दिलाने के प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार एमएसपी दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है।
उन्होंने कहा कि आगामी 5 अपै्रल को जनपद हापुड़ के गावं श्यामपुर जट्ट में महर्षि कश्यप व निषाद राज जयंती के उपलक्ष्य में कश्यप आशीर्वाद महारैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल होंगे। इस महारैली में वरिष्ठ नागरिकों व गन्ना उत्पादकों को सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान के अलवर के गांव ततारपुर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता ने कहा कि हाईकमान के निर्देश पर वह विधानसभा व लोकसभा का चुनाव लडऩे से परहेज नहीं करेंगे।
कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए