जनपद में कोरोना का ग्राफ गिरा, 111 मरीज कहां-कहां मिले जाने

 जनपद में कोरोना का ग्राफ गिरा, 111 मरीज कहां-कहां मिले जाने
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है परंतु अभी भी और अधिक सतर्कता बरतनी जरुरी है। सोमवार को जनपद हापुड़ में कुल 111 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। विवरण इस प्रकार है। नया गांव-1, टीचर कालोनी पिलखुवा-2, नया करीमपुरा हापुड़-1, कस्तला कासमाबाद-1, आदर्श नगर हापुड़-1, गणेशपुरा हापुड़-1, अच्छैजा-1, जीएस कैम्पस-1, गढ़मुक्तेश्वर-2, विवेक विहार हापुड़-1, मौहल्लापुरा पिलखुवा-1, मोहन नगर पिलखुवा-1, दयानतपुर-1, गांलद-1, रमपुरा पिलखुवा-1, नंगोला-1, सपनावत-1, ढहाना-1, चमरी-2, लक्षमणपुरी हापुड़-1, दौमी-1, नवज्योति कालोनी हापुड़-2, अम्बेडकर नगर हापुड़-1, शिवपुरी हापुड़-1, श्यामपुर-1, आहताबस्ती गढ़-1, डोलपुर गढ़-1, शाहपुर गढ़-1, कुराना-2, रजपुरा-1, वैशाली कालोनी हापुड़-1, पिलखुवा देहात-3, राधापुरी हापुड़-1, जाटान पिलखुवा-1, नई मंडी गढ़-1, कस्तला-1, सिम्भावली-1, हापुड़-1, असौड़ा-1, रामा कैम्पस-1, लज्जापुरी हापुड़-1, मटिसान मैमोरियल अस्पताल हापुड़-1, आर्य नगर पिलखुवा-1, स्टेलर पिलखुवा-1,  सर्वोदय नगर हापुड़-1, बगनपुर हापुड़-1, सिखैड़ा धौलाना-1, एनटीपीसी-1,  ननदपुर-1, फगौता-1, सरस्वती मेडिकल स्टाफ-1, गोयना-1, माधवपुर-1, घुंघराला-1,
ंकांवी-1, मोहन नगर कालोनी हापुड़-1, मुरशदपुर हरसिंहपुर-1 कोरोना मरीज मिला है।
जनपद हापुड़ में सोमवार की दोपहर तक 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है।  पटेल नगर हापुड़-1, साहुद्दीन नगर हापुड़-1, ज्ञानलोक हापुड़-2, नई मंडी हापुड़-1, नई शिवपुरी हापुड़-1, शिवलोक हापुड़-1, श्री नगर हापुड़-1, मिथलेश विहार हापुड़-1, मौहम्मदपुर सिम्भावली-1, चौपला सिम्भावली-1, सिम्भावली-2, गंदूनंगला-2, वीरसिंहपुर-1, छज्जुपुर धौलाना-5, सिकंदरपुर हापुड़-1, अलीपुर हापुड़-3, भावा धौलाना-2, धौलाना-1, एनटीपीसी-1, रोडवेज गढ़-1, राजीव नगर गढ़-1, आदर्श नगर गढ़-1, भदिस्याना-4, दौतई-1, देवली-1, खिलवाई-3, नानई-1, धीरमपुर-1, धोलपुर-1, अल्लाबख्शपुर-1, पलवाड़ा-1, नक्काकुआं रोड गढ-1 कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।