ईद-उल-फितर त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 12 सैक्टरों में बांटाकर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति पूर्वक व सौहार्द व पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों को 12 सैक्टर में बांटकर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार तहसील हापुड़ के अंतर्गत उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, समस्त हापुड़ तहसील क्षेत्र के, न्यायिक तहसीलदार रेणुका दीक्षित हापुड़ कोतवाली नगर, नायब तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता थाना बाबूगढ़ क्षेत्र, नायब पुष्पा कर थाना हापुड़ देहात क्षेत्र तथा गढ़मुक्तेश्वर तहसील में उपजिला मैजिस्ट्रेट विजय वर्धन, समस्त तहसील क्षेत्र गढ़, तहसीलदार गढ़ विवेक कुमार सिंह भदौरिया गढ़ कोतवाली, नायब तहसीलदार नितिन थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र, न्यायिक तहसीलदार सुरेंद्र सिंह सिम्भावली थाना क्षेत्र, और उपजिला मैजिस्ट्रेट अरविंद कुमार समस्त धौलाना तहसील क्षेत्र, तहसीलदार संजय सिंह थाना पिलखुवा क्षेत्र, खंड विकास अधिकारी निशांत पांडेय थाना धौलाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार वैशाली थाना हाफिपुर क्षेत्र के मैजिस्ट्रेट होंगे। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने स्थानीय निकायों को ईद-उल-फितर त्यौहार पर सफाई, पेयजल, बिजली की आपूर्ति बनाए रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही स्थान-स्थान पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
ईद-उल-फितर त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 12 सैक्टरों में बांटाकर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती