हापुड:जनपद में कोरोना से अबतक 158 मरीजों की मौत
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पैर पसार रहा है और लोगों को अपना निवाला बना रहा है। गुुरुवार की रात तक जनपद हापुड़ में कोरोना 158 मरीजों की जान ले चुका है। जिले में 2119 मरीजों का उपचार चल रहा है। बता दें कि जनपद में अभी तक 10777 कोरोना के मरीज मिले है जिनमें से 8500 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
हापुड:जनपद में कोरोना से अबतक 158 मरीजों की मौत